Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(531) विधि का यही.... है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी।

(A)अध्यादेश
(B)विधान
(C)प्रावधान
(D)अनुदेश
Answer- (B)

(532) संविधान में हिन्दी को ... कहा गया है।

(A)आर्यभाषा
(B)सम्पर्क भाषा
(C)राष्ट्र भाषा
(D)राजभाषा
Answer- (D)

(533) ..... पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है।

(A)अनुशासन
(B)व्यवस्था
(C)प्रशासन
(D)परम्परापूर्ण
Answer- (A)

(534) वर्तमान .... में भी महात्मा गाँधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।

(A)सन्दर्भ
(B)क्षेत्र
(C)घटनाओं
(D)कार्यकलापों
Answer- (A)

(535) राम ने अपने पुत्र के नाम बैंक में दस वर्ष के लिए..... जमा खाता खुलवाया है।

(A)अनुवर्ती
(B)आवर्ती
(C)समवर्ती
(D)प्रत्यावर्ती
Answer- (A)

(536) कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से... है।

(A)अज्ञात
(B)अभिज्ञ
(C)अनभिज्ञ
(D)अवगत
Answer- (D)

(537) देशवासियों में परस्पर .... होना देश की उन्नति के लिए अनिवार्य शर्त है।

(A)सहयोग
(B)सहानुभूति
(C)सदभाव
(D)सम्बन्ध
Answer- (C)

(538) एक-न-एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई....नहीं है।

(A)भ्रम
(B)दुविधा
(C)असत्य
(D)संदेह
Answer- (D)

(539) ''चमड़ी जाए पर..... न जाए''

(A)इज्जत
(B)पैसा
(C)पगड़ी
(D)दमड़ी
Answer- (D)

(540) देवदत्त के बाण से .... पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा शुश्रुषा करने लगे।

(A)हत
(B)आहत
(C)निहत
(D)हताहत
Answer- (B)